
हिंदी पत्रकारिता दिवस: कब, कहां और कैसे हुआ था हिंदी पत्रकारिता का उदय
Zee News
195 साल पहले हिंदी पत्रकारिता का अखबार उंदत मार्तण्ड कलकत्ता से आज ही के दिन प्रकाशित हुआ था आइए जानें इसका इतिहास
नई दिल्ली: आज हिंदी पत्रकारिता दिवस है. आज से 195 साल पहले 30 मई, 1826 को कलकत्ता(कोलकाता) में 'उदंत मार्तण्ड' नामक साप्ताहिक अखबार की शुरुआत हुई. कानपुर से कलकत्ता में सक्रिय वकील पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इस अखबार की नींव रखी. वो हिंदुस्तानियों के हित में उनकी भाषा में अखबार निकालना चाहते थे. 79 अंक ही हो सके प्रकाशित उदंत मार्तंड का अर्थ होता है उगता सूरज. हिंदी पत्रकारिता का सूरज पहली बार कलकत्ता के बड़ा बाजार के करीब 37, अमर तल्ला लेन, कोलूटोला में उदित हुआ था. यह अखबार पाठकों तक हर मंगलवार पहुंचता था. इसकी शुरुआत 500 प्रतियों के साथ हुई थी.More Related News