
हार के 6 माह बाद भी सरकारी बंगले में पूर्व मंत्री इमरती, कांग्रेस का तंज- 'शवराज का जंगलराज' जारी
Zee News
दिसबंर 2020 में उन्हें सरकारी बंगला खाली कराने का नोटिस दिया गया. अगले ही दिन उस अधिकारी का ट्रांसफर कहीं और कर दिया गया, जिसने उन्हें नोटिस दिया.
ग्वालियरः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी (Former Minister Imarti Devi) चुनाव हारने के बाद भी सरकारी बंगला खाली नहीं कर रहीं. दिसंबर 2020 में बंगला खाली करने के मिले नोटिस के बावजूद वह डेढ़ बीघा में फैले सराकारी बंगले से नहीं गईं. पूर्व मंत्री द्वारा बंगला खाली नहीं करने पर अब विपक्ष ने भी हमला बोल दिया. कांग्रेस पार्टी द्वारा इसे 'शवराज का जंगलराज' बताया गया. सरकारी संपत्ति की लूट जारी है, —पराजय के बाद भी इमरती के पास सरकारी बंगला; 'सरकारी संपत्ति की लूट जारी' MP कांग्रेस ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर पूर्व मंत्री पर हमला बोला. विपक्ष ने कहा कि सरकारी संपत्ति की लूट जारी है. चुनाव हारने के बाद भी इमरती देवी के पास सरकारी बंगला है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए 'कुएं में कूदने' वाले अपने बयान को सार्थक करतीं बीजेपी नेता आज भी आलीशान सरकारी बंगले में रहती हैं. उन्होंने प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से पूछा कि ये बंदरबांट क्यों? उन्होंने इसे 'शवराज का जंगलराज' बताया.More Related News