
हार्दिक पटेल हुए भाजपा में शामिल, खुद को बताया पीएम मोदी का सिपाही
Zee News
Hardik Patel Join BJP गुरुवार को भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की मौजूदगी में हार्दिक पटेल ने बीजेपी का दामन थामा. भाजपा में शामिल होने से पहले पटेल ने ट्वीट करते हुए खुद को पीएम मोदी का सिपाही बताया.
नई दिल्ली. Hardik Patel Join BJP पूर्व कांग्रेस नेता और गुजरात पाटीदार आंदोलन का सबसे बड़ा चेहरा रहे हार्दिक पटेल 2 जून यानी गुरुवार को गुजरात के बड़े नेताओं की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस से खफा चल रहे हार्दिक ने कुछ दिन पहले ही पार्टी से इस्तीफा दिया था. भाजपा में शामिल होने से पहले हार्दिक ने ट्वीट करते हुए खुद को पीएम मोदी का सिपाही बताया. राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।
भाजपा में 'हार्दिक' स्वागत — Hardik Patel (@HardikPatel_)