
हाथी और इंसानों के बीच 'जंग': 3 साल में 490 हाथियों की मौत, 2300 से अधिक लोगों ने गंवाई जान
Zee News
एक आंकड़े के अनुसार वर्ष 2015 से 2018 के बीच मानव-हाथी संघर्ष में 2,300 से ज्यादा लोगों और 490 हाथियों की मौत हो चुकी है. अधिक जानकारी के लिए ये रिपोर्ट पढ़िए..
नई दिल्ली: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित एक संग्रह के अनुसार, 2015 से 2018 तक भारत में अब तक 2,381 लोगों और 490 हाथियों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को देहरादून में जारी 'भारत के चुनिंदा राज्यों में मानव हाथी संघर्ष (एचईसी)' शीर्षक संग्रह के अनुसार, 'इसी तरह, 2000 और 2010 के बीच हाथियों द्वारा फसल की बर्बादी के कारण 0.5 मिलियन परिवारों को वार्षिक नुकसान हुआ है.'
हाथी संरक्षण से जुड़े पहलुओं पर हुई चर्चा
More Related News