
हाई कोर्ट ने सरकार पूछा 4 साल से क्यों निलंबित चल रहे हैं Dr Kafeel Khan, 5 अगस्त दें जवाब
Zee News
जस्टिस यशवंत वर्मा ने कफील खान के निलंबन पर सुनवाई की. इस दौरान उन्होंने सरकार से 5 अगस्त तक कफील खान को निलंबित करने की वजह बताने को कहा है.
इलाहाबाद: डॉ. कफीन खान (Dr Kafeel Khan) को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से जवाब मांगा है कि आखिर डॉ. कफीन खान 4 साल क्यों निलंबित चल रहे हैं. हाई कोर्ट ने 5 अगस्त तक योगी सरकार से इस संबंध में जवाब दाखिल करने को कहा है. जस्टिस यशवंत वर्मा ने कफील खान के निलंबन पर सुनवाई की. इस दौरान उन्होंने सरकार से 5 अगस्त तक कफील खान को निलंबित करने की वजह बताने को कहा है. अदालत ने सरकार से पूछा है कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर कफील खान को 4 साल से निलंबित क्यों रखा है? इनके खिलाफ जो भी आरोप लगे हैं, उन मामलों में विभागीय कार्रवाई अब तक पूरी क्यों नहीं की जा सकी है?More Related News