
हाईकोर्ट ने लगाई दिल्ली सरकार की फटकार, कहा-आपसे नहीं संभल रहा तो केंद्र को सौंपें जिम्मेदारी?
Zee News
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी और सप्लाई के मामले पर केजरीवाल सरकार की जमकर तलाड़ लगाते हुए कहा है कि अगर आपसे नहीं संभल रहा तो केंद्र सरकार को सौंपे जिम्मेदारी.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले और ऑक्सीजन की कमी के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को केजरीवाल सरकार की कड़ी फटकार लगाई है, कोर्ट ने कहा, अगर दिल्ली सरकार मौजूदा स्थिति को नहीं संभाल सकती तो हमें बताएं, हम केंद्र सरकार को यह जिम्मेदारी दे देते हैं. दिल्ली सरकार द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई के मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कोर्ट कहा, सेठ ऑक्सीजन रिफिलर के पास 20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन होती है पर दिल्ली सरकार के द्वारा जारी ऑक्सीजन सप्लाई के लिए जारी आदेश में उस कंपनी का नाम तक नहीं है यहां भी एक बड़ी गड़बड़ दिख रही है.More Related News