
हवा से फैल रहे Coronavirus से डरें नहीं बस सतर्क रहें, डॉक्टर ने बताया 'रामबाण' उपाय
Zee News
Coronavirus airborn: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर को पहले से ज्यादा शक्तिशाली माना जा रहा है. इस बीच हवा में तैर रहे कोरोना की खबरों ने डर को बढ़ा दिया है. ऐसे में एक अमेरिकी डॉक्टर की मुहिम से लोग जागरूक हो रहे हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया में कहर ढा रही है. अभी तक इसके खात्मे या रोकथाम को लेकर हुई कोशिशें नाकाफी दिख रही हैं. इस बीच कोरोना फैलने से जुड़ी जो हालिया वजह सामने आई है वो बेहद डरावनी वाली है. दरअसल, लैंसेट की हालिया स्टडी रिपोर्ट (Lancet Journal Report) के मुताबिक कोरोना वायरस हवा से फैल रहा है. इसके आगे बाकी की वजहें छोटी पड़ती दिख रही हैं, खासकर ड्रॉपलेट वाली थ्योरी. LANCET STUDY: No worries. We know COVID spreads (droplet to airborne) in a spectrum भारत में कोरोना की दूसरी लहर को पहले की तुलना में ज्यादा शक्तिशाली माना जा रहा है. इस बीच हवा में तैर रहे कोरोना की खबरों ने लोगों के मन में फैल रहे डर को और बढ़ा दिया है. एक कहावत है जहां समस्या है तो वहीं उसका समाधान भी है. ऐसे में अमेरिका के एक डॉक्टर की मुहिम से जहां लोगों के मन में बैठा डर निकल रहा है वहीं लोग जागरूक भी हो रहे हैं. दरअसल मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन के डॉ. फहीम यूनुस का कहना है कि लांसेट की रिपोर्ट में चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा,'साल भर में अधिकतर लोग जान चुके हैं कि कोविड बूंदों यानी ड्रॉपलेट्स से लेकर हवा तक से फैल सकता है.'More Related News