
हवा में फिर हंगामा! महिला यात्री ने विमान में उतारे कपड़े, क्रू मेंबर को पीटा
Zee News
विमान में बदसलूकी और गलत व्यवहार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. अभी एयर इंडिया का पेशाब कांड मामला शांत भी नहीं हुआ था कि विमान में अशिष्ट और हिंसक व्यवहार का एक और मामला सामने आया है. एक महिला यात्री ने कथित रूप से केबिन क्रू मेंबर्स से मारपीट की. यही नहीं उसने कपड़े भी उतार दिए.
नई दिल्लीः विमान में बदसलूकी और गलत व्यवहार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. अभी एयर इंडिया का पेशाब कांड मामला शांत भी नहीं हुआ था कि विमान में अशिष्ट और हिंसक व्यवहार का एक और मामला सामने आया है. एक महिला यात्री ने कथित रूप से केबिन क्रू मेंबर्स से मारपीट की. यही नहीं उसने कपड़े भी उतार दिए.
इटली की रहने वाली है यात्री महिला यात्री को यात्रा करने से रोक दिया गया. मामले में मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला यात्री इटली की रहने वाली है. उसका नाम पाओला पेरुशियो बताया जा रहा है. वह इकोनॉमी क्लास के टिकट पर यात्रा कर रही थी, लेकिन बिजनेस क्लास में बैठने की जिद कर रही थी.