
हवा के जरिए फैल रहा Coronavirus, सरकार ने पहली बार स्वीकारा
Zee News
भारत सरकार ने पहली बार माना है कि कोरोना का नया स्ट्रेन हवा के जरिए ज्यादा फैल रहा है. ऐसा ही एक दावा करने वाली रिपोर्ट हाल ही में प्रसिद्ध जर्नल द लांसेट में भी पब्लिश हुई है.
नई दिल्ली: ZEE NEWS से खास बातचीत में पहली बार सरकार ने माना है कि कोरोना (Coronavirus) का नया स्ट्रेन हवा के जरिए बहुत तेजी से फैल रहा है. नीति आयोग में स्वास्थ्य सदस्य डॉ. वीके पॉल ने सोमवार को कहा, 'कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है, इसलिए वेंटिलेटर से ज्यादा हमें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है.' उन्होंने आंकड़े पर बात करते हुए कहा, 'कोरोना की फस्ट वेव में 30 साल से कम उम्र के 31% लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे, जबकि दूसरी वेव की शुरुआत में ही ये आंकड़ा 32% पर पहुंच गया है. हालांकि 30-45 वर्ष के लोगों का पॉजिटिवीटी रेट पिछले साल की तरह 21 प्रतिशत पर ही है. वहीं युवाओं के पॉजिटिवीटी रेट में भी कोई उछाल नहीं आया है.'More Related News