
हल्के लक्षण वाले Corona मरीज न लें Steroid, AIIMS डायरेक्टर डॉ गुलेरिया ने बताई वजह
Zee News
AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने कहा, 'प्रारंभिक चरण में स्टेरॉयड (Steroid) लेने वाले रोगियों को निमोनिया हो सकता है. Moderate Illnesses केस में ही स्टेरॉयड लिया जाना चाहिए.
नई दिल्ली: AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) के मुताबिक, कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों को शुरुआती दिनों में स्टेरॉयड (Steroid) से बचना चाहिए. क्योंकि शुरूआती दिनों में स्टेरॉयड लेने से शरीर पर गलत प्रभाव पड़ सकते हैं. एम्स के डायरेक्टर की मानें तो जिन्हें 'मॉडरेट सिम्प्टम' हैं, उन्हें ही ऑक्सीजन, स्टेरॉयड और मेडिसन की जरूर पड़ती है. कम लक्षण वाले जो COVID-19 मरीज स्टेरॉयड ले रहे हैं उनमें ऑक्सीजन की कमी हो सकती है और अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ सकती है. Moderate Illnesses में ही लें स्टेरॉयड एम्स प्रमुख ने कहा, 'प्रारंभिक चरण में स्टेरॉयड (Steroid) लेने वाले रोगियों को निमोनिया हो सकता है. Moderate Illnesses केस में ही स्टेरॉयड लिया जाना चाहिए, डॉक्टर भी ऐसी सलाह देते हैं.' उन्होंने बताया कि 93 से नीचे ऑक्सीजन स्तर होने, अत्यधिक थकान, सीने में दर्द होने पर घर पर आइसोलेशन में रहने वाले मरीज को तुरंत अस्पताल में भर्ती होना चाहिए. ऐसे रोगियों को एक डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए. हाई रिस्क वाले मरीजों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.More Related News