'हर कोई चीट करता है मैंने भी...', Raja Chaudhary ने कबूली Ex श्रद्धा शर्मा को धोखा देने की बात, बताया कैसे कैमरे पर रंगे हाथ पकड़े गए थे?
AajTak
राजा चौधरी पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड श्रद्धा शर्मा ने शराब पीकर वॉयलेंट होने और धोखा देने का आरोप लगाया. जिस पर राजा चौधरी ने चुप्पी तोड़ी है. राजा ने श्रद्धा शर्मा को चीट करने की बात कबूली. जानते हैं श्रद्धा संग अपने रिश्ते पर राजा ने क्या कहा?
राजा चौधरी का जैसे विवादों से गहरा नाता है. तभी तो आए दिन अपनी लव लाइफ को लेकर वे चर्चा में रहते हैं. सालों पहले एक्स वाइफ श्वेता तिवारी ने राजा पर शराब पीकर हंगामा और मारपीट करने के आरोप लगाए थे. राजा के बिहेवियर में अभी भी बदलाव नहीं आया है. तभी तो एक्ट्रेस श्रद्धा शर्मा ने राजा चौधरी संग अपना रिश्ता तोड़ा. श्रद्धा ने राजा पर शराब पीकर वॉयलेंट होने और चीट करने का आरोप लगाया. जिस पर राजा ने चुप्पी तोड़ी है.
राजा चौधरी ने कबूली चीटिंग की बात
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में राजा चौधरी ने श्रद्धा शर्मा को चीट करने की बात कबूली. राजा ने कहा- हर कोई चीट करता है. मैंने भी किया. ये शो था इमोशनल अत्याचार, मुझे याद है. मुझे नहीं पता था वे लोग इसे रिकॉर्ड कर रहे थे. वैसे राजा और श्रद्धा ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त नजर आते हैं. राजा श्रद्धा संग इंस्टा पर वीडियो शेयर करते रहते हैं. अपने इंटरव्यू में राजा ने श्रद्धा की तारीफ भी की है.
राजा ने कहा- बिग बॉस से बाहर आने के बाद पुलिस मेरे पीछे पड़ी थी. श्वेता तिवारी मेरे पीछे पड़ी थी. हर दिन मैं पुलिस थाने में होता था. उस वक्त मेरी श्रद्धा शर्मा से मुलाकात हुई थी. उसने मुझे अपने घर पर रहने दिया. मुझे कमरा दिया. श्रद्धा ने मुझे वो हिम्मत दी जिससे मैं अपने खिलाफ लगे आरोपों से लड़ सका. श्रद्धा शानदार लड़की है.
श्रद्धा शर्मा ने क्या बताई थी ब्रेकअप की वजह? राजा चौधरी संग ब्रेकअप की वजह पर चुप्पी तोड़ते हुए श्रद्धा ने कहा था- राजा दिल के अच्छे हैं. लेकिन उनकी ड्रिंकिंग प्रॉब्लम है, जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती. वो बहुत ज्यादा ड्रिंक करते थे. ड्रिंक करने के बाद वो वॉयलेंट हो जाते थे. उन्होंने अल्कोहल छोड़ने की भी कोशिश की. वो रिहैब भी गए. लेकिन मैं अपनी जिंदगी में शांति चाहती हूं. उन्होंने मुझे चीट किया. मैं वो इंसान नहीं हूं, जो ऐसी कंडीशन में चुप रहे. मैंने उनसे सच बुलवाया. उन्होंने कहा कि शराब के नशे में उनसे यह हुआ.
राजा चौधरी की ट्रैजिक लव लाइफ पर आपका क्या रिएक्शन है?