हर कीमत चुकाने को तैयार हैं राहुल गांधी, सदस्यता जाने के बाद आई पहली प्रतिक्रिया
Zee News
लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत चुकाने को तैयार हूं.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि वह भारत की आवाज के लिए लड़ रहे हैं और हर कीमत चुकाने को तैयार हैं. अयोग्य ठहराए जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं. मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं.’’ मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं।
राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.