
हर्षवर्धन का करारा वार, लोगों की जान जोखिम में डालकर वसूली कर रही है उद्धव सरकार
Zee News
डॉ. हर्षवर्धन ने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री के आरोपों का जवाब देते हुए पलटवार किया है. राजेश टोपे ने कहा था कि महाराष्ट्र में केंद्र की वैक्सीन की कमी है. इस आरोप को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आधरहीन करार दिया है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के आरोपों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि राज्यों को जरूरत के हिसाब से वक्सीन दे रहे हैं. दरअसल, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने केंद्र सरकार पर लगाया गंभीर आरोप और कहा था कि महाराष्ट्र में केंद्र की वैक्सीन की कमी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 'महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन की कमी का आरोप आधारहीन है. पिछले साल कोरोना के खिलाफ लड़ाई के दौरान मैंने केंद्रीय मंत्री रहते हए मैंने महाराष्ट्र में लापरवाह रवैये और कुशासन का साक्षी रहा हूं. उनके इस लापरवाह रवैये की वजह से देश की कोरोना के खिलाफ लड़ाई को तगड़ा झटका लगा है.'More Related News