
हरियाणा: CM खट्टर ने किसानों पर ‘जैसे को तैसा’ की टिप्पणी ली वापस, कही ये बात
Zee News
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Manoharlal Khattar) ने किसानों पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को वापस ले लिया है. उन्होंने इस पर स्पष्टीकरण दिया है.
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Manoharlal Khattar) ने किसानों पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत समझा गया और उनका किसी के प्रति कोई गलत इरादा नहीं था.
बताते चलें कि सीएम खट्टर (Manoharlal Khattar) ने बीजेपी किसान मोर्चा की एक बैठक में यह टिप्पणी की थी. इस बैठक में किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) का हवाला देते हुए खट्टर ने कहा था, ‘ 500, 700, 1000 किसानों का समूह तैयार करें और उन्हें स्वयंसेवी बनाएं. फिर हर जगह सठे साठ्यम समाचरेत, इसका क्या मतलब होता है?- इसका मतलब है जैसे को तैसा’. आप चिंता न करें. आप जब एक महीने, तीन महीने या छह महीने वहां (जेल में) रहोगे तो आप बड़े नेता बन जाओगे और आपका नाम इतिहास में दर्ज होगा.’