हरियाणा: लड़की से छेड़छाड़ फिर बदमाशों ने डेयरी पर किया लाठी-डंडों से हमला, CCTV में तस्वीरें
AajTak
भिवानी में दिन दहाड़े 10 से 12 लठेतों ने पुलिस की मौजूदगी में एक दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और आराम से निकल गए. इस घटना के बाद से इलाके दुकानदारों में डर का माहौल पैदा हो गया है. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
हरियाणा के भिवानी में एक बार फिर बदमाशों ने उत्पात मचाया है. दिन दहाड़े 10 से 12 लठेतों ने पुलिस की मौजूदगी में एक दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और आराम से निकल गए. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद से इलाके दुकानदारों में डर का माहौल पैदा हो गया है. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.