)
हरियाणा में बीजेपी का चुनावी बिगुल, कुरुक्षेत्र में 'विजय शंखनाद रैली' में कांग्रेस पर निशाना
Zee News
कांग्रेस को घेरते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा, कांग्रेस पार्टी नए-नए झूठ बोलकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश में रहती है. उन्होंने 'हिसाब मांगों' नाम से एक विशेष अभियान चला रखा है. मैं आपके माध्यम से उन लोगों से कहना चाहता हूं कि, हम हर साल अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता के बीच जाकर उनको बताते हैं.
कुरुक्षेत्र. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में अब विधानसभा चुनाव होने में कुछ महीने का वक्त बचा है. इस बीच रविवार को राज्य में सत्ताधारी बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के सभी 90 विधानसभाओं में 'विजय शंखनाद रैली' का आयोजन करने का निर्णय लिया है. चार अगस्त को धर्मक्षेत्र कहे जाने वाले कुरुक्षेत्र से इसका शुभारंभ हुआ. सीएम नायब सिंह सैनी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को घेरा.
More Related News