![हरियाणा में निजी क्षेत्र में मिलता रहेगा आरक्षण, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट का आदेश किया खारिज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/02/17/1050623-sc.jpg)
हरियाणा में निजी क्षेत्र में मिलता रहेगा आरक्षण, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट का आदेश किया खारिज
Zee News
सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा में निजी क्षेत्र की नौकरियों में वहां के निवासियों को 75 प्रतिशत का आरक्षण दिये जाने के मामले में हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले को गुरुवार को दरकिनार कर दिया.
नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा में निजी क्षेत्र की नौकरियों में वहां के निवासियों को 75 प्रतिशत का आरक्षण दिये जाने के मामले में हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले को गुरुवार को दरकिनार कर दिया. हरियाणा में निजी क्षेत्र की नौकरियों में वहां के मूल निवासियों को 75 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने के राज्य सरकार के फैसले पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी, जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा.
हरियाणा हाई कोर्ट का कहना था कि प्रथम दृष्टतया यह कानून असंवैधानिक है.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.