
हरियाणा में 'गोरख धंधा' शब्द के इस्तेमाल पर लगा बैन, जानिए इस फैसले के पीछे की वजह
Zee News
गोरखनाथ समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने खट्टर से इस लफ्ज के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने की गुज़ारिश की, क्योंकि यह संत गोरखनाथ के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है.
चंडीगढ़: हरियाणा की हुकूमत ने अपने ऑफिशियल संचार में लफ़्ज़ 'गोरख धंधा' के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दिया है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर गैर-अखलाकी कामों को बयान करने के लिए किया जाता है. बुधवार को जारी एक ऑफिशियल बयान के मुताबिक, गोरखनाथ समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुलाकात किये जाने के बाद वज़ीरे आला मनोहर लाल खट्टर ने इस सिलसिले में फैलसा लिया. गोरखनाथ समुदाय ने की थी मांग गोरखनाथ समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने खट्टर से इस लफ्ज के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने की गुज़ारिश की, क्योंकि यह संत गोरखनाथ के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखनाथ एक संत थे और इस लफ्ज का इल्तेाम उनके अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है.More Related News