
हरियाणा के बाद अब Jharkhand की प्राइवेट कंपनियों में 75 फीसदी आरक्षण देने की तैयारी, CM Hemant Soren कर सकते हैं ऐलान
Zee News
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Govt) ने राज्य के निजी क्षेत्र (Private Sectore) में तीस हजार रुपये तक के प्रति माह वेतन वाले पदों में 75 प्रतिशत पद स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने का मन बना लिया है.
रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Govt) ने एक बड़े फैसले के तहत हरियाणा सरकार की तर्ज पर राज्य के निजी क्षेत्र (Private Sectore) में तीस हजार रुपये तक के प्रति माह वेतन वाले पदों में 75 प्रतिशत पद स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने का मन बना लिया है, जिसकी घोषणा सरकार सोमवार को विधान सभा में कर सकती है. इससे पहले हरियाणा सरकार ने स्थानीय युवाओं को नौकरी में आरक्षण देने का फैसला किया था. वरिष्ठ आधिकारिक सूत्रों ने इस बात के संकेत दिए हैं कि शुक्रवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में स्थानीय लोगों को आरक्षण देने को लेकर फैसला ले लिया गया है, इसकी घोषणा विधान सभा के सत्र में सोमवार को स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) कर सकते हैं.More Related News