
हरियाणवी सिंगर की इस पुरकशिश आवाज और दिलकश डांस के हो जाएंगे आप कायल, वीडियो देख लोग बोल उठे वाऊ !
Zee News
हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार के वीडियो रिलीज होते ही म्यूजिक की दुनिया में तहलका मचा देते हैं. हाल में रेणुका पंवार का एक नया सॉन्ग “नैनीताल के झुमके’’ को रिलीज किया गया है. इस गाने को यूट्यूब पर जबर्दस्त कामयाबी मिल रही है.
नई दिल्लीः हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री का एक उभरता हुआ नाम है. आप कह सकते हैं कि वह इस इंडस्ट्री की नई सनसनी है. उनके म्यूजिक अल्बम जबर्दस्त हिट साबित होते हैं. रिलीज होते ही म्यूजिक की दुनिया में तहलका मचा देते हैं. हाल में रेणुका पंवार का एक नया सॉन्ग “नैनीताल के झुमके’’ को रिलीज किया गया है. इस गाने को यूट्यूब पर जबर्दस्त कामयाबी मिल रही है. रेणुका पंवार के इस सॉन्ग को यूट्यूब पर रिलीज हुए अभी सिर्फ तीन दिन हुए है, और इसे सात लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.More Related News