
हम उन नेताओं को खो रहे हैं जिन्होंने पार्टी को दिया, आगे भी दे सकते थे: कुलदीप बिश्नोई
Zee News
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता बिश्नोई ने ट्वीट किया, पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया... और अब जितिन प्रसाद... कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) के भाजपा में शामिल होने को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका करार देते हुए बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी को राज्यों में जीत हासिल करने के लिए जन नेताओं की पहचान कर उन्हें मजबूती प्रदान करनी चाहिए. First now - huge blows for as we lose leaders who gave & still had much to give to the Party. Agreed, they shouldn’t have abandoned INC esp during troubled waters. But Congress needs to identify & empower mass leaders to win back states. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता बिश्नोई ने ट्वीट किया, "पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया... और अब जितिन प्रसाद... कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है. क्योंकि हम उन नेताओं को खो रहे हैं जिन्होंने पार्टी को दिया और आगे भी दे सकते थे." — Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep)More Related News