"हमें कहीं तो ले जाएं, चाहे पुलिसलाइन ले जाएं", राहुल गांधी का काफ़िला रोकने पर बोले इमरान मसूद
AajTak
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चल रहे प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हो गया है. राहुल का काफीला रोका गया है. इस बीच कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने पुलिस से रास्ता खोलने की अपील की. उन्होंने कहा कि वे जाना चाहते हैं और लोगों को परेशान नहीं करना चाहते हैं.
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.