
हमारी सरकार में साढ़े चार लाख नौकरियां दी गईं, रिश्वत-सिफारिश नहीं चली: CM योगी
Zee News
यूपी (UP) में अगले साल होने जा रहे असेंबली चुनावों (UP Assembly Election 2022) के लिए सभी दलों की तैयारियां धीरे-धीरे तेजी पकड़ रही है.
लखनऊ: यूपी (UP) में अगले साल होने जा रहे असेंबली चुनावों (UP Assembly Election 2022) के लिए सभी दलों की तैयारियां धीरे-धीरे तेजी पकड़ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को लखनऊ में टेक्नीकल असिस्टेंट के पर नियुक्त युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर बांटकर अपनी सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा दिया.
सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा, 'पारदर्शी तरीके से की गई नियुक्तियों के जरिए यूपी को फायदा होगा. पहले पारदर्शी तरीके से नियुक्ति नहीं होती थी. हमारी सरकार में दी गई सभी सरकारी नौकरियां बिना सिफारिश और बिना रिश्वत के युवाओं को मिलीं हैं. इतनी पारदर्शी व्यवस्था पिछली सरकार में नहीं थी. अगर हमारी सरकार ने पारदर्शिता से नौकरी नहीं दी होती तो साढ़े चार साल में साढ़े चार लाख लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती.'