
हमला नहीं, लापरवाही के कारण ममता बनर्जी को लगी चोट; EC ने DM का किया ट्रांस्फर, SP सस्पेंड
Zee News
नंदीग्राम दौरे के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के पैरे में चोट लग गई थी, जिसे उन्होंने सुरक्षाकर्मियों की गैर हाजिरी में हुआ हमला बताया था. लेकिन चुनाव आयोग के अनुसार, ये हमला नहीं बल्कि हादसा था जो सुरक्षा चूक के कारण हुआ था.
नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर नंदीग्राम में प्री प्लान्ड हमले की बात से इनकार कर दिया है. EC ने कहा कि सुरक्षा में चूक के चलते बनर्जी को चोटें आईं हैं, जिसके बाद IPS अधिकारी और सिक्योरिटी डायरेक्टर विवेक सहाय (Vivek Sahay) को तत्काल पद से 'हटाने' और निलंबित रखने का आदेश दिया है. चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, 'सिक्योरिटी डायरेक्टर के तौर पर वे Z+ प्लस सुरक्षा प्राप्त एक व्यक्ति की रक्षा करने में बुरी तरह नाकाम रह. इसलिए उनके खिलाफ 1 हफ्ते के अंदर आरोप तय किए जाएं. इसके साथ ही EC ने राज्य के मुख्य सचिव से कहा कि वो डीजीपी के साथ विचार-विमर्श कर तत्काल एक योग्य सिक्योरिटी डायरेक्टर तैनात करें और इस लापरवाही में शामिल अन्य सुरक्षाकर्मियों की पहचान कर तीन दिन में उचित कार्रवाई पूरी करें.More Related News