
हनी सिंह के पेश न होने पर अदालत ने कहा- कानून से ऊपर कोई नहीं, मामले को हल्के में लिया जा रहा है
Zee News
अदालत ने नाखुशी जाहिर करते हुए सिंह के वकील से कहा, "हनी सिंह हाजिर नहीं हुए. आपने उनका आय हलफनामा दाखिल नहीं किया है और दलीलों के लिए भी तैयार नहीं हैं."
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने पंजाबी सिंगर व एक्टर हनी सिंह (Honey Singh) के खिलाफ उनकी पत्नी के ज़रिए दर्ज कराए गए घरेलू हिंसा के मामले में अदालत के सामने पेश नहीं होने पर सिंह को कड़ी फटकार लगाई है. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने कहा, "कानून से ऊपर कोई नहीं है. यह देखकर हैरान हूं कि इस मामले को कितने हल्के में लिया जा रहा है." सिंह ने चिकित्सीय आधार पर मामले में पेशी से छूट प्राप्त करने के लिए आवेदन दाखिल किया था, वहीं उनकी पत्नी शालिनी तलवार अदालत में पेश हुईं.More Related News