
हनीट्रैप या साजिश: सांसद के बेटे को साले ने मारी गोली, लेकिन किसके इशारे पर?
Zee News
5 मार्च को अंकिता ने अपनी नस काट ली. मामला काफी उलझा लगता है. आइए इसे समझते हैं.
लखनऊ: सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर उनके साले ने गोली चलाई. इसके बाद साले ने पुलिस के सामने बयान दिया कि उसने आयुष के कहने पर ही उस पर गोली चलाई. साले के बयान के बाद आयुष फरार हो गया. तभी आयुष की पत्नी सामने आई. पत्नी ने आयुष और सांसद कौशल किशोर पर अपने भाई को फंसाने का आरोप लगाया. वहीं, आयुष ने अपनी पत्नी पर हनीट्रैपिंग का आरोप लगाया है. इसके बाद 15 मार्च को पत्नी अंकिता ने अपनी नस काट ली. मामला काफी उलझा लगता है. आइए इसे समझते हैं. 1. फायरिंग- 2 मार्च की रात को भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर पर फायरिंग हुई. दावा किया गया कि आयुष तड़के मड़ियांव होकर घर लौट रहे थे. तभी छठा मील के पास पहुंचने पर बदमाशों ने फायरिंग की. गोली आयुष को छूती हुई निकल गई. सांसद कौशल ने बताया कि वह अपने साले के साथ घूम रहे थे. गोली लगने के बाद आयुष को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया.More Related News