
हत्या, अपहरण, फिरौती और दंगा.. यही है मुख्तार अंसारी की असली पहचान
Zee News
एक वक्त था जब मुख्तार अंसारी पूर्वांचल में लोगों के लिए डर और डिप्रेशन का दूसरा नाम था. लेकिन आज वो खुद खौफजदा है, उसने राजनीति का चोला भी ओढ़ लिया लेकिन मुख्तार की असली पहचान हत्या, अपहरण, फिरौती और दंगा ही है.
मुख्तार अंसारी.. एक समय था जब पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग इस नाम से डर जाते थे. यहां तक कि यूपी में कई सरकारें आई और गईं, पूर्वांचल में मुख्तार अंसारी का रुतबा और दबदबा कभी कम नहीं हुआ. लेकिन दूसरों के लिए डर का दूसरा नाम मुख्तार अंसारी की परेशानी बढ़ गई है. जिस योगी सरकार में डरकर वो पंजाब की रोपड़ जेल में छिपा था, अब अंसारी यूपी की जेल में वापस लौटने वाला है. सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते में मुख्तार को यूपी भेजने का आदेश दे दिया है. गली के मुंडे से माफिया डॉन और सियासत में घुसकर राजनीतिक चोला ओढ़ने वाले मुख्तार के खिलाफ हत्या, अपहरण से जुड़े 45 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. कहने को तो इसके गुर्गे इसे माफिया डॉन समझते हैं, लेकिन उसकी असल पहचान एक गली के गुंडे के तौर पर ही है. इस अपराधी के गुनाहों की एक-एक दास्तां से आपको रूबरू करवाते हैं. कैसे मुख्तार ने हत्या, अपहरण, फिरौती और दंगा.. के बाद राजनीति में कदम रखा और जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया.More Related News