
हज के लिए कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लेना हुआ लाज़िमी, खिलाफ वर्ज़ी पर होगी ये कार्रवाई
Zee News
Haj 2021: पिछले साल की तहर इस बार भी बाहर के लोगों को कोरोना की वजह से सफर-ए-हज से रोक दिया गया है.
मक्का: सऊदी अरब में हज के उप मंत्री डॉ अब्दुल फतात मिशात ने हज परमिट हासिल करने वालों से कहा है कि वे आने वाले 48 घंटे के अंदर कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ले लें. उन्होंने कहा है कि अगर कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं लेने वाले उम्मीदवारों के हज के इजाज़त नामे रद्द कर दिए जाएंगे. सोमवार को मक्का के मीना में पत्रकारों से बात करते हुए डॉ अब्दुल फतात मिशात ने कहा, 'मैं उन सभी लोगों से गुज़ारिश करता हूं, जिन्होंने मीना से हज परमिट हासिल किया है, वे जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ले लें. उन्होंने इसके के लिए उन्हें पहले से वैक्सीन बुकिंग करने की जरूरत नहीं है. बल्कि करीबी सेंटर पर जाएं और हज परमिट दिखा कर दूसरी खूराख लें.'More Related News