
हज कमेटी ने दिया हुक्म, सूबों के हज हॉउसेज 'कोरोना केयर सेंटर' में होंगे तबदील
Zee News
कोरोना वायरस वबाई मर्ज़ (Coronavirus) की वजह से मरीज़ों की तादाद में आए दिन इज़ाफ़ा हो रहा है. इससे अस्पतालों का बोझ काफी बढ़ गया है. ऐसी हालत में हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सूबों के हज हॉउसेज को 'कोरोना केयर सेंटर' में बदलने का फैसला किया है.
नई दिल्ली/शोएब रज़ा: हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सूबों के हज हॉउसेज को आरज़ी तौर पर 'कोरोना केयर सेंटर' के रियासती हुकूमतों को इस्तेमाल करने के लिए दिए जाने का फैसला किया है. रियासती हज़ कमेटियों को हुक्म दिया गया है कि वे अपने-अपने सूबे में मौजूद हज भवनों को आरज़ी तौर पर 'कोरोना केयर सेंटर' के रूप में इस्तेमाल करने और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों की सेहत-सलामती के लिए रियासती सरकारों और प्रशासन की भरपूर मदद और हिमायत करें.More Related News