
हंगामे की भेंट चढ़ा मॉनसून सत्र, लोक सभा में मात्र 21 घंटे हो पाया काम; 74 घंटे हुए बर्बाद
Zee News
संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) हंगामे की भेंट चढ़ गया. लोक सभा में जहां मात्र 22 प्रतिशत वहीं राज्य सभा में महज 28 प्रतिशत ही कामकाज हो पाया.
नई दिल्ली: संसद का 19 जुलाई से शुरू हुआ मॉनसून सत्र (Monsoon Session) अपने पूर्व निर्धारित समय से 2 दिन पहले ही बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. पेगासस जासूसी (Pegasus) मामले और तीन कृषि कानूनों (New Farm Laws) सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोक सभा में जहां मात्र 22 प्रतिशत वहीं राज्य सभा में महज 28 प्रतिशत ही कामकाज हो पाया. संसद में पूरे सत्र के दौरान गतिरोध बना रहा हालांकि राज्यों को अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची बनाने का अधिकार देने संबंधित संविधान संशोधन विधेयक पर दोनों सदनों में सभी विपक्षी दलों ने चर्चा में भाग लिया. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सुबह कार्यवाही शुरू होने पर बताया कि 17वीं लोक सभा की छठी बैठक 19 जुलाई 2021 को शुरू हुई और इस दौरान 17 बैठकों में 21 घंटे 14 मिनट कामकाज हुआ. उन्होंने कहा, ‘सदन में कामकाज अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा.’ बिरला ने बताया कि व्यवधान के कारण 96 घंटे में करीब 74 घंटे कामकाज नहीं हो सका. लोक सभा अध्यक्ष ने कहा, ‘लगातार व्यवधान के कारण महज 22 प्रतिशत कार्य हो सका.’More Related News