
स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के भतीजे को चोरों ने बनाया निशाना, 2 गिरफ्तार
Zee News
स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के भतीजे को निशाना बनाकर दिनदहाड़े उनका सामान चोरी करने वाले दो चोरों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी से 3 चोरी की वारदातें सुलझने का दावा किया जा रहा है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करोल बाग (Karol Bagh) इलाके में चोरों ने स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) के भतीजे को निशाना बनाया. चारों ने दिनदहाड़े उनके कमरे का ताला तोड़कर बैग और अन्य सामान चोरी कर लिया. घटना के समय पीड़ित नोएडा गए हुए थे. जब वह वापस आए तो देखा कि उनके कई सामान चोरी हो गए हैं. उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के आधार पर मामले में शामिल दो आरोपियों को धर दबोचा.
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी श्वेता चौहान के मुताबिक, बीते 14 अक्टूबर को लखनऊ के रहने वाले 64 वर्षीय सुरजीत कुमार (Surjit Kumar) ने करोल बाग थाने की पुलिस को चोरी की शिकायत की. इस शिकायत में उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर को वह दिल्ली आए थे और करोल बाग के आर्य समाज मंदिर धर्मशाला में ठहरे हुए थे. बीते 14 अक्टूबर की सुबह वह किसी काम से गुरुग्राम गए थे, वह जब दोपहर के समय वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके कमरे के दरवाजे पर लटका ताला टूटा हुआ है. अंदर से 4000 रुपये नकद के अलावा उनके द्वारा खरीदा गया इलेक्ट्रिक सामान भी चोरी हो गया है. उनकी शिकायत पर करोल बाग थाने में सेंधमारी का मामला दर्ज किया गया.