
स्लिम और फिट रहने के लिए करें दही-किशमिश का इस्तेमाल, अपनाएं ये घरेलू नुस्ख़ा
Zee News
Dahi-Kishmis Health Benefits: दांत और हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के लिए कैल्शियम की जरुरत होती है. ऐसे में किशमिश और दही का इस्तेमाल दातों और हड्डियों को मज़बूत बनाने के लिए किया जा सकता है.
नई दिल्ली: सेहतमंद और तंदुरुस्त जिस्म ही हमारी सबसे बड़ी कीमती निमत है. हम सेहतमंद रहने के लिए लाखों करीके अपनाते हैं, डाइटीशियन की सलाह के नाम पर हम हजारों रुपये फूंक देते हैं. उसके अलावा डाइटिंग के बहुतों तरीकों पर अमल करके अपनी सेहत में बिगाड़ के जिम्मेदार होते है, हालांकि कुछ सदा सी चीज़ें इस्तेमाल कर हम अपनी सेहत ठीक रख सकते हैं. खाने के आम और सादा चीज़ों में दही और किशमिश का इस्तेमाल भी हैं. दही और किशमिश (curd and raisins) के इस्तेमाल से सेहत बेहतर रहता है. आज हम आपको दही और किशमिश की एक ऐसी रेसिपी भी बताएंगे, जिसे घर में बनाना काफी आसान होता है और इसका इस्तेमाल सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है.More Related News