
स्मार्टफोन खरीद मामले में राज्यमंत्री और प्रमुख सचिव आमने-सामने, PMO तक पहुंचा विवाद
Zee News
राज्य में पोषाहार वितरण व्यवस्था की ट्रांसपेरेंसी के लिए सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे.
पवन सेंगर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह और प्रमुख सचिव वी. हेकाली झिमोमी 1.25 लाख स्मार्टफोन की टेंडर प्रक्रिया को लेकर आमने-सामने आ गई हैं. दोनों के बीच विवाद बढ़ गया है, जो अब पीएमओ तक पहुंच गया है. क्या है पूरा मामला? राज्य में पोषाहार वितरण व्यवस्था की ट्रांसपेरेंसी के लिए सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे. इसके माध्यम से पोषाहार वितरण, लाभार्थियों की संख्या और उनके स्वास्थ्य आदि गतिविधियों का ब्यौरा रखा जाएगा. इन स्मार्टफोन्स के लिए टेंडर हो चुके हैं. मोबाइल फोन बनाने वाली लावा कंपनी टेंडर प्रक्रिया से बाहर हो गई है. जिसके बाद लावा कंपनी ने टेंडर प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए. साथ ही राज्यमंत्री स्वाति सिंह से शिकायत कर दी. वहीं, शिकायत के आधार पर स्वाति सिंह ने प्रमुख सचिव वी. हेकाली झिमोमी टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करने के लिए कहा. इस पर सचिव ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं है, इसलिए इसे निरस्त नहीं किया जाएगा.More Related News