
स्कॉर्पियो की बोनट पर बैठकर पूर्व विधायक ने किया बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा, वीडियो हुआ वायरल
Zee News
सैयदराजा से पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू अपने विधानसभा में बाढ़ आने के बाद से तुरंत लोगों की सहायता में लग गए. इस दौरान वह खुद हर गांव में खाद्यान बांट रहे हैं.
चंदौली: यूपी के चंदौली (Chandauli) में गंगा और कर्मनाशा नदी ने तबाही मचा रखी है. अभी भी बड़ी संख्या में लोग बाढ़ में फंसे हुए. इस दौरान जहां जिला प्रशासन दावा कर रहा है कि सभी को सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. वहीं सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक भी लोगों को मदद पहुंचाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जो कि सैयदराजा के पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू (Former SP MLA Manoj Singh) का बताया जा रहा है. इसमें वह जान जोखिम में डालकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. खुद प्रभावित लोगों को खाद्यान्न और अन्य सहायता पहुंचा रहे हैं. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा और ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है. क्या है पूरा मामला? दरअसल, जिले के सकलडीहा तहसील क्षेत्र और सैयदराजा विधानसभा में बड़े पैमाने पर गंगा ने तबाही मचाई है. सैयदराजा से पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू अपने विधानसभा में बाढ़ आने के बाद से तुरंत लोगों की सहायता में लग गए. इस दौरान वह खुद हर गांव में खाद्यान बांट रहे हैं. पशुओं के चारे की व्यवस्था कर रहे हैं. इतना ही नहीं पूर्व विधायक जान जोखिम में डालकर मदद करने से चूक नहीं रहे हैं.More Related News