स्किल डेवलपमेंट घोटाले में चंद्रबाबू को कोर्ट से राहत नहीं, 5 अक्टूबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
Zee News
इससे पहले शनिवार को चंद्रबाबू ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाया खटखटाया और उनके एफआईआर रद्द करने की मांग की. इस मामले में याचिका पहले आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट की तरफ से निरस्त की जा चुकी है.
हैदराबाद. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडु को कोर्ट से एक बार फिर राहत नहीं मिली है. विजयवाड़ा की एंटी करप्शन ब्यूरो कोर्ट ने रविवार को हुई सुनवाई में चंद्रबाबू की न्यायिक हिरासत 5 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है. मामला स्किल डेवलपमेंट घोटाले से जुड़ा हुआ है. इस मामले में चंद्रबाबू की गिरफ्तारी भी हुई है जिसका विरोध पूरे राज्य में प्रदर्शन के जरिए टीडीपी कार्यकर्ता कर रहे हैं.
More Related News