
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'बकरी को बेगम घोषित करो', जानें क्या है पूरा मामला
Zee News
राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर स्थित गांव में एक युवक ने बकरी (Goat) के साथ गलत काम किया था. जिसकी तस्वीर बकरी पालने वाले शख्स ने खींची थी. वो मामला पुलिस तक भी पहुंचा था. उसी पुरानी तस्वीर का सहारा लेकर यूजर्स ने एक बार फिर से पुरानी खबर को ट्रेंड करा दिया.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अजीबो गरीब ट्रेंड चलते रहते हैं. अक्सर ये भी हो जाता है कि पुरानी खबरों के स्क्रीनशॉट्स को नए यूजर्स फिर से साझा कर देते हैं, और उस पर नई बहस का नया दौर शुरू हो जाता है. वहीं उस हैशटैग के समर्थन में ऐसी-ऐसी बाते बताई जाती हैं जिनके बारे में बहुत से लोगों को पता तक नहीं होगा. कुछ ऐसा ही मामला शुक्रवार को सामने आया जब देश में एक हैशटैग #बकरी_को_बेगम_घोषित_करो बड़ी तेजी के साथ ट्रेंड हुआ. उसके बाद तो मानों इससे जुड़ी चीजों को लेकर हुए ट्वीट की बाढ़ सी आ गई. Interesting Trend Meanwhile Abdul Same Energy !!!! दरअसल इस हैशटैग का सहारा लेते हुए किसी यूजर्स ने सन 2018 की खबर का एक पुरानी खबर का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट किया. करीब 16 घंटे बीतने के बावजूद ये हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. इसपे अब तक 16.4K ट्वीट हो चुके हैं. — Ramsa™ (@Ramsa_B) — Shreya Shandilya ~//Stan: VIKAS (@Shreya00__) Meanwhile abdul:-More Related News