
सोपोर में बीडीसी मीटिंग के दौरान आतंकियों ने किया हमला, SPO समेत दो की मौत
Zee News
जम्मू कश्मीर के सोपोर के डाक बंगला में हो रही एक मीटिंग पर आतंकियों ने हमला कर दिया है. जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने नगर निगम सोपोर में गोलीबारी की.
सोपोर: जम्मू कश्मीर के सोपोर के डाक बंगला में हो रही एक मीटिंग पर आतंकियों ने हमला कर दिया है. जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने नगर निगम सोपोर में गोलीबारी की. जिसमें पुलिस कर्मी शफाकत अहमद और पार्षद रियाज अहमद की मौत हो गई है और पार्षद शम्स-उद-दीन पीर घायल हो गए. Terrorists fired at Municipal Office Sopore. In this terror incident, police personnel Shafqat Ahmad & councillor Riyaz Ahmad died & councillor Shams-ud-din Peer was injured. Area cordoned off & details awaited: Jammu and Kashmir Police — ANI (@ANI)More Related News