
सोपोर एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों का खात्मा, इस साल अब तक मारे गए इतने दहशतगर्द
Zee News
Sopore Encounter Update in Jammu-Kashmir: सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद चलाए गए ऑपरेशन में आतंकवादी मारे गए. सुरक्षा बलों ने इनके पास से हथियार भी बरामद किये हैं.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (J&K) के सोपोर में मंगलवार सुबह शुरू हुई आतंकी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन दहशतगर्दों को मार गिराया गया है. आपको बता दें कि सोपोर (Sopore) के पेठसीर गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ (CRPF) की की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. एनकाउंटर में अपने साथियों के मारे जाने के बाद जिले में मौजूद स्लीपर सेल और अराजक तत्व किसी तरह की अफवाह न फैला सकें, इसके मद्देनजर सोपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद की गई है. वहीं एहतियात श्रीनगर-बारामुला के बीच ट्रेन सेवा निलंबित करने का फैसला लिया गया था.More Related News