
सोने की हॉलमार्किंग नियमों के खिलाफ ज्वैलर्स की हड़ताल को लेकर सरकार, व्यापारियों के अलग-अलग दावे
Zee News
विरोध करने वाले जौहरियों के संगठन ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) में से एक ने दावा किया कि हड़ताल को ‘जबर्दस्त प्रतिक्रिया’ हासिल हुई है क्योंकि बड़े औद्योगिक घरानों को छोड़कर अधिकांश आभूषण विक्रेताओं की दुकानें सोमवार को हड़ताल के कारण बंद रहीं.
नई दिल्लीः केंद्र सरकार के नए स्वर्ण हॉलमार्किंग नियमों के विरोध में करीब 350 जौहरी संघों के जरिए की गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से खत्म हुई. हालांकि, इन नये नियमों के खिलाफ हड़ताल की सफलता के बारे में आभूषण कारोबारियों (ज्वैलर्स) और सरकार के दावे परस्पर विरोधी हैं. विरोध करने वाले जौहरियों के संगठन ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) में से एक ने दावा किया कि हड़ताल को ‘जबर्दस्त प्रतिक्रिया’ हासिल हुई है क्योंकि बड़े औद्योगिक घरानों को छोड़कर अधिकांश आभूषण विक्रेताओं की दुकानें सोमवार को हड़ताल के कारण बंद रहीं. दूसरी ओर, सरकार ने कहा कि हड़ताल का ‘कोई प्रभाव नहीं’ पड़ा है. सरकार ने तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स और पीसी ज्वैलर्स जैसी ज्वैलरी कंपनियों के शोरूम की तस्वीरें भी जारी की जो हड़ताल के दिन खुली रहीं. Telangana | Jewellery shops were closed in several areas of Hyderabad in protest against the implementation of mandatory Hallmarking Unique ID (HUID) today. Bihar | Jewellery shop owners & customers in Patna welcome the implementation of mandatory Hallmarking Unique ID (HUID) on gold jewellery. — ANI (@ANI)More Related News