
सैमसंग ने लॉन्च किया फोल्डबल स्मार्टफोन, भारतीय बाजार में इतनी होगी इसकी कीमत
Zee News
वैश्विक स्तर पर, गैलेक्सी जेड फोल्ड-3 7.6-इंच की कीमत 1,799.99 डॉलर में उपलब्ध होगी और 6.9-इंच जेड फ्लिप-3 की कीमत 999.99 डॉलर होगी.
नई दिल्लीः स्मार्टफोन कपंनी सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फोल्ड-3, 5जी (फोल्डेबल पर पहली बार एस पेन सपोर्ट के साथ) भारत में 1.5 लाख रुपये की कीमत के साथ आने की संभावना है, जबकि गैलेक्सी जेड फ्लिप-3, 5जी की कीमत 85 हजार से 90 हजार रेंज में होगी. दोनों डिवाइस भारत में अगले महीने से प्रीमियम और उबर-प्रीमियम सेगमेंट में दस्तेयाब होंगे. वैश्विक स्तर पर, गैलेक्सी जेड फोल्ड-3 7.6-इंच की कीमत 1,799.99 डॉलर में उपलब्ध होगी और 6.9-इंच जेड फ्लिप-3 की कीमत 999.99 डॉलर होगी. सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक की भारत में कीमत अभी तय नहीं की गई है. फोन में मिलेगा 7.6-इंच का इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 12 जीबी रैम होगा. गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 एक फोल्डेबल डिवाइस पर 7.6-इंच का इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले और पहली बार एस (स्टाइलस) पेन सपोर्ट प्रदान करता है. एस पेन को अलग से खरीदना होगा. रियर कैमरा सिस्टम में प्रत्येक में 12एमपी के तीन सेंसर हैं. 10एमपी का सेल्फी कैमरा है और जेड फ्लिप 3 के फ्रंट में 4एमपी का अंडर-डिस्प्ले कैमरा भी है.More Related News