
सैन्य वार्ता: भारत की दो टूक- हॉट स्प्रिंग, गोगरा और अन्य टकराव के पॉइंट खाली करे चीन
Zee News
भारत ने चीन (China) के साथ हुई 12वें दौर की सैन्य वार्ता (Corps Commander level talks) में दो टूक कहा, हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और अन्य पॉइंट से सैनिकों की जल्द वापसी हो.
नई दिल्ली: भारत ने चीन (China) के साथ शनिवार को हुई 12वें दौर की सैन्य वार्ता (Corps Commander level talks) में हॉट स्प्रिंग, गोगरा और पूर्वी लद्दाख में विभिन्न तनाव वाले बिन्दुओं से सैनिकों की तत्काल वापसी पर जोर दिया. दोनों देशों के बीच यह वार्ता करीब नौ घंटे चली. सूत्रों ने बताया कि इस दौरान सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. पूर्वी लद्दाख में LAC के चीन की ओर स्थित मोल्डो बाउंड्री पॉइंट पर हुई वार्ता के परिणाम पर अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है लेकिन उम्मीद की जा रही थी कि आज की बातचीत से गोगरा और हॉट स्प्रिंग से सैनिकों की वापसी प्रक्रिया की दिशा में कुछ महत्वपूर्ण सकारात्मक प्रगति होगी. जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों ने ‘बाकी तनाव वाले पॉइंट पर शांति लाने, सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पर आगे बढ़ने और संयुक्त रूप से जमीनी स्तर पर स्थिरता बनाए रखने’ पर चर्चा की. सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत सुब साढ़े दस बजे (10:30) शुरू हुई और शाम साढ़े सात बजे (7:30) तक चली.More Related News