
'सेल्फी वायरल कर दूंगाः' एकतरफा आशिक की हरकतों से तंग आकर युवती ने उठाया खौफनाक कदम
Zee News
घटना के दिन शहर में लॉकडाउन था, युवती अपने घर की ओर जा रही थी. तभी सन्नाटे का फायदा उठाकर युवक उसके पास आया और परेशान करने लगा.
दुर्ग/ हितेश शर्माः युवक के एकतरफा प्यार की हरकतों से तंग आकर नाबालिग किशोरी ने खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया. छत्तीसगढ़ से सामने आए इस मामले में युवक लगातार युवती के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था. घटना के दिन शहर में लॉकडाउन था, युवती अपने घर की ओर जा रही थी. तभी युवक आया और उसे परेशान करने लगा. जिससे तंग आकर युवती घर पहुंची और ये खौफनाक कदम उठा लिया. अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ दिया दम मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आया, जहां युवक एकतरफा प्यार के चक्कर में नाबालिग किशोरी को परेशान करता था. वह किशोरी से अश्लील हरकतें करता तो कभी बीच रास्ते में रोककर उसे तंग करने लगता. अंत में युवती ने खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया, परिजन उसे हड़बड़ी में जिला अस्पताल ले गए. जहां सेक्टर-9 के अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ते हुए नाबालिग ने दम तोड़ दिया.More Related News