![सेमीफाइनल मैच से पहले हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय के घरवालों ने की पूजा, पढ़ी हनुमान चालीसा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/08/06/3117259-lalit-uadhyay.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
सेमीफाइनल मैच से पहले हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय के घरवालों ने की पूजा, पढ़ी हनुमान चालीसा
Zee News
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ गोल दागने वाले ललित उपाध्याय वाराणसी के रहने वाले हैं. सेमीफाइनल मैच के पहले ललित उपाध्याय के परिवारवालों का पूजा करते हुए वीडियो आया है. समाचार एजेंसी एएनआई के वीडियो में ललित के परिवारीजन हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
नई दिल्ली. पेरिस में चल रहे ओलंपिक में मंगलवार को भारतीय हॉकी टीम के लिए बेहद अहम मैच है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला जर्मनी के साथ है. अगर भारतीय टीम जर्मनी को हरा देती है तो उसका रजत पदक पक्का हो जाएगा. इससे पहले मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की टीम को हराने के बाद भारतीय टीम का हौसला आसमान पर है. इस बीच भारतीय टीम की जीत के लिए पूरे देश में प्रार्थना चल रही है. | Varanasi, Uttar Pradesh: Indian Hockey player Lalit Upadhyay's family performs special prayers ahead of the India Vs Germany Men's Hockey Semifinal Match
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.