
सेना भर्ती के नाम पर ऐंठ लेते थे लाखों रुपये, फर्जी कागजात बनाकर लेते थे ठेका
Zee News
बेरोजगार युवकों से सेना भर्ती के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लिए जाते हैं. ऐसे ही एक गिरोह के 2 सदस्यों को आगरा से गिरफ्तार किया गया है, जबकि 2 आरोपी फरार हैं.
आगरा: भारतीय सेना में भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़े की लगातार खबरें आती रहती हैं. बेरोजगार युवकों से सेना भर्ती के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लिए जाते हैं. ऐसे ही एक गिरोह के 2 सदस्यों को आगरा से गिरफ्तार किया गया है, जबकि 2 आरोपी फरार हैं. 5 लाख रुपये में होती थी डील गिरोह के सदस्य बेरोजगार युवकों के फर्जी कागजात बनवा कर सेना भर्ती के नाम पर 5 लाख रुपये में ठेका लिया करते थे. पकड़े गए सदस्यों के पास से पुलिस ने कूट रचित दस्तावेज, फर्जी अंकतालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र, फर्जी प्रवेश पत्र, फर्जी आधार कार्ड, 4 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है.More Related News