
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक अवस्था में मिले पांच युवक और चार युवतियां
Zee News
एनजीओ की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने देवकाली क्षेत्र के एक मकान पर छापा मारा. इसमें 5 युवक और चार युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में पाई गई हैं. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अयोध्या: देह व्यापार के कारोबार पर लगाम लगाने के पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. गुरुवार को अयोध्या पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. एक एनजीओ की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने देवकाली क्षेत्र के एक मकान पर छापा मारा. इसमें 5 युवक और चार युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में पाई गई हैं. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कमरे से आपत्तिजनक सामान बरामद मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे से आपत्तिजनक सामान, 10 मोबाइल, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, 3 पर्स, 4460 रुपये नगद, तंबाकू सिगरेट और कुछ टेबलेट बरामद हुए. पूरे मामले पर सीओ सदर आरके चतुर्वेदी ने कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल, काफी दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि शहर में कई जगहों पर सेक्स रैकेट सक्रिय है.More Related News