
सूफी सज्जादानशीन काउंसिल ने पाकिस्तान में हिंदू परिवार पर हमले की निंदा की, कही ये बात
Zee News
नसीरूद्दीन चिश्ती ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि पाकिस्तान में हिंदू परिवार पर हमला इंतिहाई काबिले मुज़्ज़मत और नाकाबिले माफी जुर्म है.
जयपुर: ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल ने पाकिस्तान में एक हिंदू परिवार पर हमले की सख्त तंकीद की है. काउंसिल के चेयरमैन नसीरूद्दीन चिश्ती ने घटना को नाकाबिले माफी करार दिया और कहा कि इस तरह के हमले इस्लाम के बेसिक एलिमेंट के खिलाफ हैं.
चिश्ती ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि पाकिस्तान में हिंदू परिवार पर हमला इंतिहाई काबिले मुज़्ज़मत और नाकाबिले माफी जुर्म है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद को इस्लामिक देश कहता है लेकिन मज़हब के नाम पर हिंसा की ऐसी बुज़दिलाना हरकत इस्लाम के बेसिक एलिमेंट और पैगंबर मुहम्मद की तालीमात के भी खिलाफ है.
More Related News