सुशील मोदी का तेजस्वी पर तंज, पूछा-8वीं और इंटर पास लोगों को कैसे बनाएगा गया था कैबिनेट मंत्री
Zee News
Bihar Politics: सुशील मोदी ने सवाल करते हुए लिखा, 'वे बतायें कि 1997 में उनकी पार्टी ने कई योग्य लोगों के रहते हुए एक ऐसी घरेलू महिला को मुख्यमंत्री क्यों बनवाया था, जो अधिकारियों की हिंदी-अंग्रेजी में लिखी फाइल को न पढ सकती थीं, न समझ सकती थीं?
Patna: बिहार विधानसभा में सोमवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा प्रमोद कुमार को मंत्री बनाए जाने को लेकर सवाल उठाए जाने पर भाजपा तल्ख तेवर अपनाए हुए है. भाजपा के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने राजद नेता तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि शीशे के घर में रह कर दूसरों पर पत्थरबाजी करना बंद करें. बीजेपी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री Sushil Modi ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू प्रसाद से पूछना चाहिए कि उन्होंने कैसे-कैसे मंत्री बनवाये थे? राजद बताए कि पिछली विधानसभा में पहली बार विधायक बनने वाले आठवीं और इंटर पास लोगों को तीन-तीन विभागों का कैबिनेट मंत्री कैसे बनवाया गया था?' ये भी पढ़ें-More Related News