'सुरक्षा दें, वरना ग्रेटर नोएडा छोड़ना पड़ेगा', चोरी से बर्बाद हुए व्यापारी का दर्द
AajTak
लॉकडाउन में हुई चोरी से ग्रेटर नोएडा का एक व्यापारी बर्बाद हो गया है. उसने पुलिस को शिकायत दी है कि ऐसे ही हालात रहे तो उसे शहर छोड़ना पड़ेगा.
देश हो या विदेश. शख्स जहां अपना काम-धंधा जमा लेता है, उस जगह को वह छोड़कर नहीं जाना चाहता. लेकिन उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक व्यापारी को चोरों ने ऐसा बर्बाद किया कि वह शहर छोड़कर जाने को मजबूर है. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में एक कंपनी से चोरों ने लाखों रुपए का माल उड़ा लिया था. यहां तक कि चोरों ने सीसीटीवी कैमरे डीवीआर तक चोरी कर लिए. लॉकडाउन की वजह से कंपनी इन दिनों बंद थी.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.