
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के साथ लंबी तकरार पर दिल्ली सरकार को दी नसीहत
Zee News
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच हो रही तकरार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए बड़ी नसीहत दी है.
नई दिल्ली: केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच लंबी और बार-बार होने वाली तकरार पर उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसा लगता है कि दोनों ने ही एक दूसरे से अपनी बात मनवाने या उसे छोड़ने का रुख अपना लिया है, जिससे शासन और जरूरी सहयोग में दिक्कत हो रही है. दोनों सरकारों के बीच जारी तकरार शीर्ष न्यायालय ने यह टिप्पणी अपने एक फैसले में की, जिसमें न्यायालय ने कहा कि दिल्ली विधानसभा और इसकी समिति के पास सदस्यों और बाहरी की उपस्थिति बाध्य करने की शक्ति है.More Related News