
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश मोहन एम शांतनागोदर का गुरुग्राम के अस्पताल में निधन
Zee News
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश मोहन एम शांतनागोदर का शनिवार देर रात गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 62 वर्ष के थे.
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश मोहन एम शांतनागोदर का शनिवार देर रात गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 62 वर्ष के थे. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि न्यायमूर्ति शांतनागोदर को फेफड़े में संक्रमण के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह आईसीयू में थे. न्यायालय के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शनिवार देर रात तक उनकी हालत स्थिर बताई गई थी. अधिकारी ने बताया कि हालांकि, देर रात करीब 12:30 बजे उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने परिवार को यह दुखद समाचार दिया.More Related News